CG : PCC चीफ बैज का साय सरकार पर बड़ा आरोप,कहा -महतारी वंदन में 1हजार देकर , बिजली बिल दर बढ़ाकर 5 हजार वसूल रही सरकार ,नकली महंगी शराब बेच कर रहे भरपाई ,कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन

रायपुर । महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस फिर बड़ा प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, सरकार महतारी वंदन के नाम पर सिर्फ 1 हजार रुपए दे रही है और बिजली बिल बढ़ाकर महतारी वंदन के बदले जनता से 5 हजार रुपए वसूल रही। जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही। बैज ने कहा, महतारी वंदन का पैसा बिजली बिल और नकली, महंगी शराब बेचकर वसूला जा रहा।इसके खिलाफ कांग्रेस फिर से बड़ा आंदोलन करेगी।

धमतरी के अछोटा गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के दीवार पर सामूहिक इस्तीफा पत्र चिपकाया। इस मामले में पीसीसी चीफ बैज ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोहभंग हो गया है। साय सरकार का ढिंढोरा पीटने वाले कार्यकर्ता अब खुद विरोध कर रहे। इससे पहले नारायणपुर में भी विरोध दिखा। बीजेपी कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं, आने वाले समय में भगदड़ मचेगी।बैज ने कहा, बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को नहीं संभाल पा रही। जो कार्यकर्ता कांग्रेस में आना चाहें उनका स्वागत है। बस्तर में इन्वेस्टर मीट को लेकर दीपक बैज ने कहा, मुख्यमंत्री अन्य राज्यों सहित जापान, दक्षिण कोरिया में जाकर कार्यक्रम कर चुके हैं।छत्तीसगढ़ के लिए कौन सा प्रोजेक्ट, कौन सा रूह किया ? स्पष्ट नहीं है। रोजगार के लिए कोई ठोस योजना नहीं बताई। अब बस्तर जाकर सिर्फ ठगने का काम कर रहे। बाढ़ पीड़ित आज भी परेशान हैं, 1.20 लाख से उनका क्या होगा ? ये तो पीएम आवास का पैसा है, नया कुछ नहीं है।भाजपा सरकार ने 15 साल सत्ता में रहकर बस्तर के लिए क्या किया ? सीएम बस्तर में जाकर बड़ा झूठ बोल रहे हैं।

पीसीसी चीफ बैज ने अपने घर में एक कार्यकर्ता के घुसने के मामले में कहा, भाजपा स्पष्ट करे कि वह व्यक्ति अंजान था या साजिश के तहत घर में घुसा ? क्या वो घर का वीडियो बनाकर असंवैधानिक गतिविधियों में देना तो नहीं चाहता था ? क्या राजनीति में अब रेकी कर ओछी राजनीति करना रह गया है? हम तो ऐसे काम नहीं कराएंगे, सबकी अपनी प्राइवेसी होती है। भाजपा अपने कार्यकर्ता भेजकर ओछी राजनीति कर रही। भाजपा इसे गलत मानती है तो कार्रवाई कराए, हमने थाने में शिकायत की है।राजनांदगांव में 48 घंटे में तीन हत्याएं हुई है, इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, घटना की जांच के लिए कांग्रेस जांच दल का गठन कर रही। जांच टीम घटना स्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।