CG : नवरात्रि में कोरबा से डोंगरगढ़ और मैहर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने

जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एवं मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य अखिल अग्रवाल ने DRM को लिखा पत्र

कोरबा। आगामी दुर्गा पूजा और नवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोरबा से डोंगरगढ़ (मां बम्लेश्वरी मंदिर) और मैहर (मां शारदा देवी मंदिर) हेतु विशेष ट्रेन चलाने की मांग उठी है।

जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एवं मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) सदस्य अखिल अग्रवाल ने इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डिवीजिनल रेलवे प्रबंधक( डीआरएम ) बिलासपुर को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोरबा से इन तीर्थ स्थलों के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है, जिस वजह से श्रद्धालुओं को चांपा/बिलासपुर होकर जाना पड़ता है। इससे समय, धन और असुविधा बढ़ जाती है।

अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि धार्मिक भावना और भारी भीड़ को देखते हुए दो विशेष ट्रेनों की आवश्यकता है—

  1. कोरबा-डोंगरगढ़ के लिए दुर्गा पूजा/नवरात्रि विशेष ट्रेन।
  2. कोरबा-मैहर के लिए दुर्गा पूजा/नवरात्रि विशेष ट्रेन।

उनका कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। साथ ही त्यौहार पर बढ़े यात्री दबाव को संभालने में रेलवे को भी सहूलियत होगी और लंबे समय से लंबित यह मांग पूरी होगी।