KORBA : जेल ब्रेक का चौथा व अंतिम फरार आरोपी भी 42 दिन बाद गिरफ्तार ,पहचान छुपाने अपनाई यह तरकीब भी नहीं आई काम ….

कोरबा। दुष्कर्म पास्को के आरोप में बंद जिला जेल कोरबा की दीवार फांदकर फरार हुए चौथा व अंतिम आरोपी चंदशेखर राठिया आखिरकार 42 दिन पुलिस को थकाने के बाद गिरफ्त में आ ही गया। बिना बारिश रेनकोट और हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करना उसके लिए भारी पड़ गया। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया और आखिरकार हाटी के जंगल में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। इससे पहले पुलिस 3 अन्य फरार बंदियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अब सभी फरार बंदी फिर से सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि कोरबा जिला जेल से 2 अगस्त को पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के चार आरोपी 25 फीट ऊँची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था और आरोपियों की तलाश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी और अब चौथा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय आरोपी चंद्रशेखर राठिया को पुलिस ने रायगढ़ जिले के बॉर्डर पर स्थित हाटी जंगल से गिरफ्तार किया। इससे पहले आरोपी बनारस भाग गया था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और विशेष टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।3 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चौथे की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने मेहनत और रणनीति से यह सफलता हासिल की।
इस ऑपरेशन में पुलिस अधिकारी अभिंवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही।
इससे पहले फरार आरोपी दशरथ सिदार (19), राजा कंवर (22) और सरना सिंकु (26) को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। रायगढ़ से पकड़े गए आरोपी राजा कंवर की गर्लफ्रेंड की भी गिरफ्तारी हुई थी, क्योंकि उसने आरोपी की मदद की थी। वहीं तीसरे आरोपी को कोरबा के कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया था।
जेल से भागते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें चारों आरोपी तार फेंककर उसका सहारा लेते हुए दीवार फांदते दिखे थे। उस समय जेल की बिजली सप्लाई बंद थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल हुए थे। इस लापरवाही को देखते हुए सहायक जेल अधीक्षक और तीन प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने फरार आरोपियों की सूचना देने वालों को 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

👉पहचान छुपाने रेन कोट और हेलमेट पहन कर रहा था बाइक की सवारी – टीआई

बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत ने कहा है कि जेल से फरार चौथे आरोपी की तलाश के लिए उसके गांव में मुखबिरों को एक्टिव किया गया था। आज सुबह पता चला आरोपी चंद्रशेखर राठिया आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम हाटी के लिए रवाना हुआ। रास्ते में रेन कोट और हेलमेट पहनकर एक युवक पीछे बैठकर जा रहा था। जो संदेह के घेरे में आ गया क्योंकि बिन बरसात रेन कोट कोई कैसे पहने। बाइक का पीछा करने पर जंगल में भागने लगा। जिसे जंगल से गिरफ्तार किया गया है।