Asia cup 2025 : भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को लीग चरण के छठवें मैच में 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, स्पिन तिकड़ी की जाल में फंसे पाक बल्लेबाज ,कुलदीप बने मैच के हीरो ,कप्तान स्काई ,अभिषेक ने खेली शानदार पारी,जश्न में डूबा देश ….

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। उपकप्तान शुभमन गिल 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सईम का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 और शिवम दूबे ने 7 गेंद में 10 रन बनाए।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंंवाया। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया। फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5) को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी आउट किया। हालांकि कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।

फहीम अशरफ को वरुण चक्रवर्ती को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद में 11 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने अगर आखिर में 16 गेंद में नाबाद 33 रन नहीं बनाये होते तो पाकिस्तान 125 रन के पार भी नहीं पहुंचता। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका ।

👉कुलदीप यादव फिर बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप मैच में हैट्रिक से भी चूके थे।इससे पहले यूएई के खिलाफ भी कुलदीप ने चार विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

👉भारत-पाकिस्तान ने जीत के बाद भी नहीं मिलाया हाथ

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी हाथ नहीं मिलाया। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी/सदस्य और अंपायर खेल भावना के अंतर्गत हाथ मिलाते हैं। इससे पहले टॉस के दौरान भी दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया।

👉सूर्यकुमार यादव ने लगाया विजयी छक्का

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।