गिरवी रखे मोबाइल को अनलॉक कर एआई के जरिए फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल ,जिनी पर एफआईआर दर्ज ….

कोरबा। गिरवी रखे मोबाइल को अनलॉक कर एआई के जरिए फोटो एडिट करते हुए ब्लैकमेल करने के मामले में जिनी अग्रवाल के विरुध्द अपराध दर्ज कर लिया गया है।

प्रार्थी साहिल खान पिता याकूब खान 28 वर्ष, निवासी एमपी नगर अटल आवास थाना सिविल लाईन रामपुर ने अंचल अग्रवाल (जिनी) निवासी- एमआईजी 1/55 रविशंकर नगर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सिविल लाईन रामपुर थाना में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक अंचल अग्रवाल (जिनी) पिता अनिल अग्रवाल से साहिल खान ने अपनी निजी जरूरत हेतु वर्ष 2022 में 10 हजार रुपये नगद लिया था। उसके एवज में अपना ओप्पो का मोबाईल दिया था। अंचल अग्रवाल (जिनी) द्वारा उक्त मोबाईल का लॉक खोलकर AI द्वारा उसके निजी फोटो को एडिट कर वायरल कर ब्लैकमेल और मारपीट करने लगा। अंचल अग्रवाल (जिनी) के द्वारा पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल करते हुये जबरन धमका- चमकाकर 25000 रुपये की वसूली कर लिया, फिर भी और पैसे की मांग कर रहा है जिससे वह बहुत ही ज्यादा प्रताड़ित हो रहा है।
फिलहाल,साहिल खान की रिपोर्ट पर अंचल अग्रवाल के विरुद्ध भयादोहन कर वसूली (Extortion) के अपराध में बीएनएस की धारा 308(2) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। बता दें कि जिनी अग्रवाल पर रविशंकर नगर कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेचने का भी लगातार आरोप लग रहा है। इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी प्रमाण स्वरूप वीडियो के साथ की गई है।