कोरबा। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कोरबा जिले में स्थित देवी सिद्धिदात्री के दरबार,देवपहरी में इस वर्ष एक अनोखा और धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। यहां देश की चार दिशा में स्थित प्रमुख चार शक्ति पीठों से अखंड ज्योति ला कर नवनिर्मित हिंगलाजगढ़ में स्थापित की जाएंगी।इसी संबंध में देश के पश्चिमी राज्य स्थित गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ की कालिका देवी और उत्तर में स्थित कटरा स्थित वैष्णो देवी की अखंड ज्योति लाई जा रही है।
इस शुभ कार्य के लिए, शहर के प्रमुख नागरिकों का एक समूह रवाना हुआ है। ये लोग विशेष रूप से पावागढ़ की कालिका देवी और जम्मू-कश्मीर की वैष्णो देवी से अखंड ज्योति लेकर आएंगे। इसके बाद नवमी के दिन इन दोनों ज्योतियों को देवी सिद्धदात्री के दरबार में प्रज्वलित किया जाएगा।
गत दिवस ज्योति यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं में किशोर भाई पटेल, दिनेश भाई पटेल, कैलाश भाई टांक, रविंद्र भाई टांक, प्रकाश पटेल, तुषार मोदी, और प्रथम अग्रवाल रवाना हुए । इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें विदाई दी गई। इस दौरान गोपाल मोदी, किशोर बुटोलिया, गोपाल अग्रवाल,सुरेश चौहान,अतुल चौहान,तुषार चौहान, अमृतलाल बजाज, मातृशक्ति, और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
👉 जलाराम मंदिर में हुआ पूजन

इससे पहले, डीडीएम स्कूल रोड पर स्थित जलाराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। वैदिक विधि-विधान के साथ मंदिर के पुजारी ने पूजा संपन्न कराई और यात्रियों की यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस पहल को क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और आस्था को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
👉 पावागढ़ से वापसी के लिए दल हुआ रवाना

पावागढ़ ,गुजरात गए दल को मंदिर के पुजारी ने पूजन उपरांत वहां प्रज्वलित दिव्य अखंड ज्योति कलश से कोरबा के लिए ज्योति कलश प्रज्वलित कर दल के दिनेश पटेल,रवींद्र टांक,किशोर पटेल को सौंपा।यह दल गुजरात से गुरुवार की शाम कोरबा पहुंचेगा।
👉पूजन,आरती उपरांत होगा भोग भंडारा
डीडीएम रोड स्थित संत श्री जलाराम मंदिर में ज्योति कलश का श्रद्धालु पूजन ,संध्या आरती,हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।तत्पश्चात इस पावन मौके पर भोग भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया है।श्री जलाराम मंदिर सेवा समिति, गुजराती समाज ने समाज के सभी सदस्यों व श्रद्धालुओं से इस पवित्र आयोजन में शामिल हो पुण्य धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।