CG :रेत तस्करी को प्रश्रय देने रिश्वत की मांग !पामगढ़ कांग्रेस विधायक का ऑडियो वायरल, विधायक ने कहा – ऑडियो फेंक,AI जनरेटेड ,बदनाम करने की साजिश…..

रायपुर। हाल ही में पामगढ़ विधायक का एक ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमाई है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर बात में चोरी ही नजर आ रही है। अजय चंद्राकर ने बताया कि जब कांग्रेस स्पष्टीकरण दे रही थी, तब कांग्रेस का एक आदमी भी उनके साथ मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि न तो बीजेपी और न ही प्रशासन पर कांग्रेस ने कोई आरोप लगाया। इसके बजाय कांग्रेस को पहले अपने घर को संभालने की जरूरत है। चंद्राकर ने यह भी कहा कि वायरल हुए ऑडियो की जांच होना चाहिए ताकि मामले की सही तथ्य सामने आ सकें। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अनावश्यक आरोप लगाकर माहौल खराब कर रहे हैं। यह मामला अब राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

👉जानें मामला

दरअसल, जांजगीर चाम्पा जिले की कांग्रेसी विधायक शेषराज हरवंश का कथित वायरल ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।कथित ऑडियो में विधायक शेषराज हरवंश और रेत के अवैध कारोबार करने वाले के बीच की बातचीत बताई जा रही है। जिसमें शेषराज हरवंश ने क्षेत्र के महानदी में रेत उत्खनन के एवज में हर महीने 3 लाख रुपए कलेक्टर को 2 लाख रुपए पामगढ़ SDM को और 5 लाख अपने लिए मांग रही हैं। साथ ही एक लाख राघवेन्द्र को देने का सौदा करने का आडियो वायरल हुआ है।

👉विधायक ने दी सफाई

ऑडियो में रोशन नाम के व्यक्ति से बातचीत बताई जा रही है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद विधायक शेष राज ने जांजगीर में प्रेस वार्ता ली और ऑडियो को अपना होने से इनकार किया। साथ ही इसे AI एडिट कर बदनाम करने की साजिश बताई। उन्होंने कांग्रेस के ही कुछ नेताओं का हाथ होने का भी आरोप लगाया है।