CG : ड्रीम गर्ल ” 3″ करण बन गया पूजा ,मां -बाप बहन के नाम पर ठग डाले 25 लाख ,प्रेमी के पैसे खत्म हुए तो हुआ बेनकाब,इन बुरी आदतों ने बनाया गुनहगार …..

जांजगीर-चाम्पा। सोशल मीडिया पर पनपने वाली अनदेखी-अनजानी दोस्ती और धीरे-धीरे बातों में उलझ कर बढ़ने वाली चाह ने एक युवक को लखपति से खाकपति बनाकर छोड़ दिया। करण ने ड्रीम गर्ल फिल्म की कहानी को पूजा बनाकर चरितार्थ किया और 25 लाख रुपए अपने मां-बाप-बहन के नाम पर बहाने बना-बना कर ठग लिए।

जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि फेसबुक में एक एक लड़की से मुलाकात हुई (जो लड़का था) जिसके द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर प्रार्थी से बातचीत करना शुरू की लड़की (आरोपी लड़का) ओर प्रार्थी के बीच फेसबुक व्हाट्सएप से लगातार चैटिंग होते रहा और उसी दौरान आरोपी के द्वारा प्रार्थी को सुहानी बातों के फसाकर पैसा लेना शुरू किया, लगातार विभिन्न फोन नंबरो से आरोपी के द्वारा वाट्सअप चैटिंग कर सुहानी बाते कर, अपनी माॅ, पिता का स्वास्थ्य खराब होना व बहन का मुम्बई के कालेज में एडमिशन कराना एवं MBBS का एडमिशन करना है कहकर आनलाईन बैंक अकाउंट फोन पे से लगभग 25 लाख रूपये की ठगी किया जब प्रार्थी के पास पैसा खत्म हो गया उसके बाद भी पैसा लगातार मांगने पर प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ और लड़की के बारे में प्रार्थी के द्वारा खाता नंबर , फोन नंबर अन्य माध्यम से पता करने लगा तो लड़की जो वास्तविक में लड़का निकला जिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

👉आदतन जुआरी,घर का सामान बेचने पर घरवालों ने निकाला,ड्रीम गर्ल मूवी देखकर ठगी का आइडिया सूझा

25 लाख रुपए ठगी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में एवं SDOP अकलतरा प्रदीप सोरी के नेतृत्व में आरोपी पूजा साहू उर्फ करण साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम आरोपी करन साहू पिता जनकराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी भाठापारा वार्ड नं. 01 थाना भाठापारा जिला बलौदा बाजार का होना बताया, आरोपी जुआ खेलने का आदि था और घर वाले के द्वारा इसी आदत के कारण घर के सामान बेचने चोरी करने के कारण घर से निकाल दिया गया था। उसके बाद आरोपी को ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर ठगी करने और पैसा कमाने का आइडिया आया। जो, कई लोगों को फंसाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिला प्रार्थी दीपक को फ्रैंड रिक्वेश भेजने और ठगी करने का उद्देश्य सफल होने से दीपक हैं से लगभग 25 लाख रुपए की ठगी किया, ठगी किए पैसे को जुआ में खेलकर हराना, कुछ पैसे को खा पीकर खत्म करना बताया, आरोपी अपने घर से अलग रहता है घर में उसके उसी ठगी के पैसे से एक पल्सर मोटर सायकल खरीदना पाया गया जिसे जप्त किया गया है, आरोपी के मोबाइल सिम नंबर को जप्त किया गया है आरोपी करन साहू उर्फ पूजा साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरीक्षक के.के. साहू, प्रआर निसार परवेज, आर. गौकरण राय, राजा रात्रे का योगदान रहा।