सूरत जा रही 6.60 करोड़ की नगदी से भरी महाराष्ट्र पासिंग की 2 स्कार्पियो छत्तीसगढ़ के कुम्हारी टोल प्लाजा में पकड़ाई…..

दुर्ग। कुम्हारी पुलिस ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो वाहनों से करोड़ों रुपये नकद बरामद किए हैं।500-500 रुपये के नोटों से भरे गुजरात जा रही दो स्कॉर्पियो जब्त की गईं।

रायपुर से सूरत जा रही गाड़ी, रायपुर की ओर से आ रही एक महाराष्ट्र पंजीकृत स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया। इसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों गाड़ियों की सीटों के नीचे से भारी मात्रा में नकदी मिली। पहली गाड़ी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये और दूसरी गाड़ी से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए।

दरअसल, पुलिस को रात 2-3 बजे सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नकदी का हेरफेर होने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर घेराबंदी की और सभी वाहनों की तलाशी शुरू की। पुलिस ने बताया कि रकम हवाला कारोबार से जुड़ा है। बरामद रकम की जानकारी आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दी गई है और मामले की जांच जारी है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई। गाड़ियों में कुल चार लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी भारी नकदी का मालिक कौन है और यह रकम कहां पहुंचाई जानी थी। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है।