CG : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ला रही माताओं के चेहरे पर मुस्कान ,बेहतर प्रदर्शन ,विभाग ने लक्ष्य किया दोगुना, जानें 11 हजार 330 की पूर्ति में आकांक्षी जिला कोरबा में अब तक कितने पंजीयन …..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । आकांक्षी जिला कोरबा के माताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत शासन ने जिले के लक्ष्य में गत वर्ष की अपेक्षाकृत बड़ी वृद्धि कर 11हजार 330 कर दी है। जिसकी पूर्ति में प्रथम एवं द्वितीय संतानों के लिए 3 हजार 606 माताओं का पंजीयन हो चुका है। वित्तीय वर्ष के लिए शेष बचे लक्ष्य में माताएं विधिवत ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर लाभान्वित हो सकती हैं।

यहाँ बताना होगा कि समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों की महिलाओं को मातृत्व लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई है। गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार एवं उनकी मजदूरी की पूरक प्रतिपूर्ति हेतु योजना का लक्ष्य है।
01.01.2017 से लागू इस योजना के तहत प्रथम जीवित संतान हेतु ही योजना का लाभ देय था। योजना अंतर्गत गर्भवती धात्री महिलाओं को प्रथम जीवित संतान के लिये 4 किस्तों में 5000/- रूपये राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान था।


भारत सरकार की मिशन शक्ति की मार्गदर्शिका अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 से योजना अंतर्गत महिलाओं को प्रथम संतान के जन्म पर 2 किश्तों में रूपये 5,000/- एवं द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर एकमुश्त राशि रूपये 6,000/- रूपये दिए जाने का प्रावधान हैं।योजना को लेकर गर्भवती शिशुवती में जबरदस्त उत्साह दिखता है। योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला कोरबा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआती दौर में ही दिए गए लक्ष्य 5 हजार की पूर्ति में 102 % लक्ष्य हासिल कर चुका था। लिहाजा विभाग ने लक्ष्य सीधे 6 हजार से बढ़ाकर 11 हजार 330 कर दिया है। जिसमें प्रथम संतान का लक्ष्य 7 हजार 967 एवं द्वितीय बालिका संतान का लक्ष्य 3 हजार 363 शामिल है । अब तक कुल 3 हजार 606 माताएं योजना के तहत पंजीयन कराकर योजना की लाभार्थी बन गई हैं। अब शेष लक्ष्य की पूर्ति में महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी टीम डीपीओ रेणु प्रकाश,समस्त परियोजना अधिकारियों के नेतृत्व में शिद्दत से जुटी हुई है।

👉योजना की पात्रता

ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को छोड़कर जो केन्द्र सरकार या राज्य सरकारों या सार्वजानिक उपक्रमों के साथ नियमित रोजगार में है या जो वर्तमान में लागू किसी कानून के अन्तर्गत समान लाभ प्राप्त कर रही है, सभी गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं पात्रता रखती हैं।

👉ऑफलाइन ,ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आप जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/ परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षक/नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र या सरकारी स्वास्थ्य सुविधा पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, या ऑनलाइन आवेदन के लिए UMANG या pmvvy.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन के लिए आपको आधार कार्ड, गर्भावस्था प्रमाणपत्र और बैंक खाते का विवरण जैसे दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।