कोरबा। मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल गेवरा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपकर ओम प्रकाश यादव एवं रंजीत पाठक को PNC इंफ्राटेक प्राइवेट मे भर्ती किए जाने का विरोध किया गया है।

कहा गया है कि, ओम प्रकाश यादव जो कि केसीसी वर्तमान मैनेजर एवं उनके साथी रंजीत पाठक जो कि केसीसी में पूर्व से कार्यरत है, उक्त व्यक्ति यदि PNC कंपनी में भर्ती होते हैं तो ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति का ग्राम नराईबोध एवं क्षेत्र के अन्य ग्राम पूरा विरोध करता है। पूर्व में इनके द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है एवं ड्राइवर और अन्य पोस्ट के लिए बाहरी व्यक्तियों भर्ती किया गया है। बाहरी व्यक्तियों को पैसे लेकर KCC कम्पनी में भर्ती कराने का आरोप लगातार लगता रहा है ग्राम नराईबोध एवं आसपास ग्राम के ड्राइवर को जबरन ट्रायल में फेल किया जा चुका है और ग्रामीणों को नौकरी नहीं लगाने की बात किया गया है। पूर्व में इनके विरोध में 3-4 दिन तक गेवरा खदान को बंद किया गया था। इनके द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों का शोषण किया गया है। SECL क्षेत्र के प्रभावित्तों के अधिकारों को बाहरी व्यक्तियों को बाँटने वाले यदि ऐसे व्यक्ति को PNC इंफ्राटेक कंपनी भर्ती करता है तो ग्राम नराईबोध के साथ साथ अन्य प्रभावित ग्रामीणों द्वारा इनके विरोध में कंपनी को एक भी जमीन नहीं दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी SECL प्रबंधन गेवरा क्षेत्र एवं PNC इंफ्राटेक प्राइवेट कम्पनी की होगी।
उपरोक्त विषय पर पार्षद अमिला पटेल व अन्य द्वारा महाप्रबंधक से निवेदन किया गया है ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्तियों को PNC इंफ्राटेक प्राइवेट कम्पनी मे भर्ती न किया जाए।