0 एसईसीएल के सीएसआर मद से किया जाएगा निर्माण,ढाई साल पहले दी गई थी 83 करोड़ की मंजूरी
कोरबा। कोरबा अंचल अंतर्गत बरमपुर से दर्री बराज तक टू-लेन सड़क के लिए राज्य शासन से मंजूरी मिल गई है। अब निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा हैं की सड़क के साथ अहिरन नदी पर पुल भी बनेगा। एसईसीएल ने ढाई साल पहले 83 करोड़ की मंजूरी दी थी। निविदा पश्चात बनने में 18 माह का समय लगेगा। 2026 तक सड़क और पुल बनकर तैयार होंगे।
शहर में यातायात का दबाव कम करने बरमपुर-दर्री 8.20 किमी लंबी सड़क की योजना बनाई गई है। इसके लिए एसईसीएल ने सीएसआर मद से 83 करोड़ की मंजूरी 5 जनवरी 2023 को दी थी। पहले चरण में 20 प्रतिशत 16.60 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है। इसके बाद से सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। सड़क का निर्माण बांयीं तट नहर के किनारे होना है। राज्य शासन ने अब सड़क बनाने में आ रही 90 प्रतिशत बाधा को दूर करने के बाद निविदा करने का निर्देश दिया है। इसी वजह से पीडब्ल्यूडी ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर मंजूरी के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था। एक साल से मंजूरी लटकी हुई थी। राज्य शासन ने सड़क के साथ ही पुल बनाने आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए अतिक्रमण हटाना होगा।

👉सिंचाई विभाग की जमीन पर लोगों ने बेजा कब्जा कर बना दिए मकान
सिंचाई विभाग की जमीन पर 127 लोगों ने बेजा कब्जा कर मकान बनाए हैं। इसके लिए मुआवजा का भी प्रावधान है। बिजली विभाग और नगर निगम को खंभे व पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए रकम दी जा चुकी है। इस सड़क के बनने से पश्चिम क्षेत्र से आने वाले भारी वाहन बालको की और सीधे जा सकेंगे। अभी राताखार से होकर गेरवा घाट पुल होते हुए आवाजाही करते हैं।
👉अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी
सड़क निर्माण से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए पहले से ही 2 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि तय की गई है। पीडब्ल्यूडी के सर्वे में 124 मकान और दुकान दायरे में आ रहे थे। यह सर्वे करीब एक साल पुराना है और लोगों को स्ट्रक्चर का ही मुआवजा मिलेगा।
👉सेतु निगम 17 करोड़ की लागत से बनाएगा 25 मीटर लंबा पुल
इस मार्ग पर अहिरन नदी गुजरी है। सिंचाई विभाग ने यहां पुल बनाया है, लेकिन यह भारी वाहनों के लिए नहीं है। इसी वजह से 17 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 25 मीटर होगी। निर्माण एजेंसी सेतु निगम है। सड़क के साथ पुल की भी मंजूरी मिल गई है। सेतु निगम निविदा जारी करने की तैयारी में है।
👉36 लाख में निगम की पाइप लाइन की होगी शिफ्टिंग
नगर निगम की पाइपलाइन भी दायरे में आ रही है। इसकी शिफ्टिंग के लिए पीडब्ल्यूडी ने 36 लाख 9693 रुपए का भुगतान भी कर दिया है। इसका काम भी नगर निगम को ही करना है। वार्ड नंबर-53 के साथ ही आसपास के क्षेत्र में पानी आपूर्ति की जाती है। इसके लिए एक साल पहले निविदा जारी हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी से
ड्राइंग-डिजाइन मिलते ही पाइप शिफ्टिंग शुरू होगी।
👉प्रक्रिया पूरी कर इसी साल कार्य शुरू करने का प्रयास : कार्यपालन अभियंता जी.आर. जांगड़े
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता जी.आर. जांगड़े का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। अब निविदा जारी करेंगे। कार्य इसी साल शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। निर्माण में ठेका कंपनी को 18 माह का समय दिया जाता है।