BIHAR ELECTION : पूर्व CM बघेल का बढ़ा कद ,चुनाव के लिए बनाए गए सीनियरऑब्जर्वर,गहलोत ,अधीर रंजन को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी …..

दिल्ली । बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सीनियर ऑब्जर्वर की लस्ट जारी की है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत और कांग्रेस के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड पर नजर आ रही है। वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार बिहार सहित पूरे देश में बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हुई है। वहीं बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सीनियर आब्जर्वर की लिस्ट जारी कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस लिस्ट को जारी किया है।

जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान ने अधीर रंजन चौधरी को भी जवाबदारी दी है। आपको बता दे अधीर रंजन चैधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। लिहाजा कांग्रेस पार्टी इन तीनों नेताओं के अनुभव को देखते हुए बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है।

👉41 डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आब्जर्वर भी नियुक्त

AICC ने इन 3 सीनियर लीडर्स के अलावा सभी जिलों के लिए 41 डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किए हैं। इनमें अविनाश पांडे, भक्त चरण दास, अजय राय, अनिल चौधरी, बी.वी. श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, इरफान अंसारी, रोहित चौधरी और अनिल चोपड़ा आदि शामिल हैं।