CG :प्रतिबंध की अनदेखी बनी जानलेवा! पिकनिक मनाने उफनती देवरी नदी में नहाने उतरे 5 दोस्त ,3 युवक -युवती लापता,मचा हड़कम्प ,रेस्क्यू जारी …..

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के देवरी गांव स्थित हसदेव नदी में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे पांच युवक-युवतियां नदी में नहाने के दौरान डूब गए। इनमें से दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि तीन अब भी लापता हैं।

यह घटना शाम करीब 5 बजे पंतोरा चौकी क्षेत्र में हुई। डूबने वाले पांचों युवक-युवतियों में चार बिलासपुर और एक जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के निवासी हैं। बचे हुए लोगों में लक्ष्मी शंकर (अकलतरा निवासी) और मोनिका सिन्हा (बिलासपुर निवासी) शामिल हैं। जबकि लापता लोगों में अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई शामिल हैं।
घटना की पुष्टि बलौदा तहसीलदार ने की है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर सेना की गोताखोर टीम मौके पर रवाना हो गई। हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है, लेकिन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

👉 प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे पिकनिक या नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। लापता लोगों की तलाश रविवार सुबह फिर से शुरू की जाएगी, अगर रात में खोज अभियान में सफलता नहीं मिलती।