दिल्ली। रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने शनिवार को यह चौंकाने वाला फैसला सुनाया कि वनडे टीम की कप्तानी अब शुभमन गिल को सौंपी जाएगी। यह कदम 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर उठाया गया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इसे ‘जल्दबाजी और असंवेदनशील’ करार दिया है।

कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए, और हम उन्हें एक साल नहीं दे पाए बतौर कप्तान। 16 आईसीसी इवेंट मैचों में उन्होंने 15 जीते और सिर्फ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारे।’
👉”चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप दोनों में नायक रहे रोहित’
कैफ ने रोहित के हालिया प्रदर्शन की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि रोहित ने 2024 में भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताया और उसके बाद विनम्रता दिखाते हुए कप्तानी छोड़ दी। उन्होंने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी का जो आखिरी मैच था दुबई में, प्लेयर ऑफ द मैच थे रोहित शर्मा। वहां उन्होंने भारत को ट्रॉफी जिताई। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत विजेता बना और वहां ट्रॉफी उनके नाम हुई। उन्होंने बड़प्पन दिखाया कि अब नए खिलाड़ियों को आने दो। कुछ दिन वह सुर्खियों से बाहर रहे और तब किसी और ने कप्तान की। जब वह लौटे, तो उनकी जगह ही खत्म कर दी गई।’ कैफ के मुताबिक, यह फैसला रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी के साथ अन्याय है, जिन्होंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी।
👉’रोहित ने खिलाड़ियों को बनाया, संभाला, सिखाया’
कैफ ने आगे कहा कि रोहित न सिर्फ कप्तान बल्कि मेंटर की भूमिका भी निभाते रहे। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को तैयार किया, उन्हें आत्मविश्वास दिया और दबाव के समय मार्गदर्शन किया। कैफ ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को बनाया, सिखाया, संभाला, सजाया। दबाव के वक्त उन्होंने हमेशा टीम को आगे रखा। लेकिन जब उन्हें एक साल और कप्तानी देने की बात आई, तो हम वो भी नहीं दे पाए। 2027 वर्ल्ड कप में कप्तानी का मौका उनसे छीन लिया गया। 2027 का जो विश्व कप है, कप्तानी उनको नहीं दी गई। हटा दिए गए। एक साल हम उनको अतिरिक्त नहीं दे पाए।’
👉’शुभमन में क्षमता है, लेकिन इतनी जल्दबाजी क्यों?’
कैफ ने शुभमन गिल की तारीफ की, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि इतनी जल्दी बदलाव टीम के माहौल पर असर डाल सकता है। उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल युवा हैं, प्रतिभाशाली हैं और अच्छे कप्तान बन सकते हैं। लेकिन हर चीज में इतनी जल्दबाजी की क्या जरूरत है? जब तक किसी खिलाड़ी का दौर चल रहा होता है, उसे थोड़ा और समय देना चाहिए। रोहित शर्मा का दौर अभी खत्म नहीं हुआ था।’
👉’अगरकर और गंभीर को भी सोचना चाहिए था’
कैफ ने अपने बयान से बीसीसीआई के साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर भी इस बदलाव से सहमत थे। क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों के बीच अब बहस छिड़ गई है कि क्या बीसीसीआई ने वाकई सही समय पर यह फैसला लिया या नहीं।