KORBA :विकास कार्यों में हो रही देरी से सांसद ज्योत्सना महंत नाराज,आज करेंगी कोरबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की स्थिति पर अधिकारियों से करेंगी चर्चा, विभाग में मची हलचल…..

कोरबा। सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत आज सोमवार दोपहर 3 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगी। सांसद का यह दौरा रेलवे स्टेशन में चल रहे विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों में हो रही देरी को लेकर उनकी नाराज़गी के बाद तय हुआ है।

जानकारी के अनुसार, स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार न होने से सांसद महंत लंबे समय से असंतुष्ट हैं। बीते दिनों उन्होंने रेलवे विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कार्य की सुस्त गति पर फटकार लगाई थी और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

सांसद महंत के दौरे के दौरान वे स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म विस्तार, एस्केलेटर और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगी। साथ ही, स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं और समाधान पर चर्चा करेंगी।

सांसद के निरीक्षण की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। सुबह से ही अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन परिसर की सफाई और अन्य तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि निरीक्षण के दौरान कोई कमी न दिखाई दे।

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने सांसद महंत की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सांसद द्वारा इस तरह के मैदानी निरीक्षण से विभागीय जवाबदेही बढ़ेगी और विकास कार्यों की गति तेज होगी।
कोरबा रेलवे स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री आवाजाही करते हैं। ऐसे में सांसद का यह दौरा यात्री सुविधाओं में सुधार और विकास कार्यों की दिशा तय करने में अहम साबित हो सकता है।