CG : घरघोड़ा – लैलूंगा मुख्य मार्ग में भारी ट्रेलर पलटा ,लगा जाम, आमजन हलाकान …..

रायगढ़। घरघोड़ा-लैलूंगा मुख्य मार्ग पर भारी ट्रेलर पलटने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे आमजन की जानें मुश्किल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, फुठमुड़ा घाटी मोड़ पर भारी लोहे से भरा ट्रेलर अचानक पलट गया।

इस कारण रायगढ़, जशपुर, झारखंड और बिहार जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। बसें, कारें, बाइक और अन्य वाहन फंसे हुए हैं। स्कूल जाने वाले छात्र, अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज, शिक्षक और सरकारी कर्मचारी भी प्रभावित हैं।
अब तक आसपास के किसी थाना या प्रशासन की ओर से राहत या मदद नहीं पहुंचाई गई है। आमजन से अपील है कि फिलहाल इस मार्ग का उपयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।