कोरबा । स्कूल जतन योजना के तहत कराये गये जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य की रोकी गई राशि के भुगतान हेतु अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी ठेकेदारों ने दी है।
कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कोरबा को लिखे आवेदन में समस्त ठेकेदारों ने कहा है कि स्कूल जतन योजना में कराये गये कार्यों की रोकी गई राशि के संबंध में ठेकेदारों ने कलेक्टर कोरबा से भेंट कर राशि भुगतान के संबंध में मांग किया था जिसपर कलेक्टर ने भुगतान संबंधी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता को दिया था। लेकिन कार्यालय कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की हठधर्मिता के कारण आज तक भुगतान नही हो पाया है।



कलेक्टर के द्वारा ठेकेदारो से चर्चा करने पर कहा गया था कि आप तुरंत संबंधित ई.ई. के पास जाकर भुगतान के संबंध में बताएं एवं शीघ्र ही भुगतान जारी होगा लेकिन कार्यपालन अभियंता कार्यालय कोरबा द्वारा बार- बार कलेक्टर का नाम लेकर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि प्रदेश में शत-प्रतिशत सभी जिलो में भुगतान हो चुका है। स्वयं कोरबा जिले में नगर निगम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय को प्राप्त आबंटन में समस्त ठेकेदारों का शत-प्रतिशत भुगतान हो चुका है। ठेकेदारो ने आपसी बैठक कर यह तय किया है कि आगामी त्यौहार को देखते हुए 5 दिवस के भीतर अगर भुगतान नहीं किया जाता है तो समस्त ठेकेदारों के द्वारा परिवार सहित कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरबा कार्यालय के समक्ष टेण्ट लगाकर धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी व्यक्तिगत रूप से कार्यपालन अभियंता की होगी।