जयपुर -अजमेर हाइवे पर LPG ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर ,एक एक कर हुए कई धमाके ,1 जिंदा जला …..

जयपुर। जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर देर रात सावरदा पुलिया के पास एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और अजमेर की तरफ से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। घटना के वक्त ट्रक में लदे एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। ट्रक में आग लगने से उसका हेल्पर जिंदा जल गया।

इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था जबकि चालक खाना खाने के लिए वहां रुका था। तभी एक अन्य ट्रक ने एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं।

👉घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने मीडिया को बताया कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ उसके चालक और ‘हेल्पर’ के बारे में पता करना है। बाकी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एसएमएस अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है।