KORBA : SECL पर मनमाने ढंग से गेवरा खदान विस्तार का आरोप,आक्रोशित भूविस्थापितों ने 6 घण्टे तक किया सीजीएम कार्यालय का घेराव …..

कोरबा/गेवरा। जबरन खदान विस्तार के खिलाफ भूविस्थापितों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भूविस्थापितों ने जबरन खदान विस्तार के खिलाफ एवं पुनर्वास तथा रोजगार की मांग को लेकर किसान सभा के बैनरतले सीजीएम आफिस गेवरा का घेराव कर दिया। घेराव करीब 6 घंटे चला। घेराव के बाद किसान सभा ने खदान विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसईसीएल को ज्ञापन सौंपा।

👉सभी खातेदारों को रोजगार देना होगा-प्रशांत झा

छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने रोजगार, बसाहट एवं पर्याप्त मुआवजा की मांग को लेकर गेवरा आफिस का घेराव किया और 6 घंटे तक एसईसीएल सीजीएम आफिस गेवरा का काम ठप्प कर दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि हम एसईसीएल अधिकारियों को मनमानी नहीं करने देंगे और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छोटे खातेदारों को भी रोजगार देना होगा। हम एकजुट हैं और एसईसीएल की मनमानी नहीं सहेंगे।

👉समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन-दीपक साहू


किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने भी आंदोलन को संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक खातेदारों को स्थायी नौकरी देनी होगी। विस्थापितों को सुविधायुक्त बसाहट देना होगा, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूविस्थापित उपस्थित थे।

👉एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन

घेराव करने के बाद भूविस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनपद सदस्य नेहा सिंह तंवर, रलिया सरपंच बिष्णु बिंझवार, शिवकुमारी सहित बड़ी संख्या में भूविस्थापित शामिल थे।