राजस्व मंत्री ने किया सड़क नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन…कहा सड़कों का जाल बिछने की कार्ययोजना पर तेजी से हो रहा कार्य

कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शनिवार को घंटाघर चौक से महाराणा प्रताप चौक तक बीटी सड़क नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा घंटाघर चौक से महाराणा प्रताप चौक तक 01 करोड़ 75 लाख 45 हजार रूपये की लागत से बीटी सड़क नवीनीकरण का कार्य किया जाना हैं, जिसका भूमिपूजन शनिवार को प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया गया। उन्होने पट्टिका का अनावरण कर कार्य का श्रीगणेश कराया। इस मौके पर उन्हेने कहा कि अन्य विकास कार्यो के साथ-साथ कोरबा शहर एवं उपनगरीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं, कोरबा शहर की सभी प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण हो रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा शहर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण कोरबा जिले में सड़कों का जाल बिछने की कार्ययोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिससे आवागमन की सुविधा अत्यंत सुगम हो जाएगी। मुझे प्रसन्नता है कि निगम विकास कार्यो के साथ-साथ आमजन की समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है, लोगों की बरसों पुरानी समस्याएं दूर की जा रही हैं।