महाराष्ट्र । गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सफलता मिली है। खबर है कि नक्सल संगठन के सीसी मेंबर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने 60 अन्य नक्सलियों के साथ हथियार लेकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

सूत्रों के मुताबिक, सोनू दादा और उनके साथ आए नक्सलियों ने लगभग 50 हथियार पुलिस के हवाले किए हैं। इस आत्मसमर्पण की आधिकारिक पुष्टि पुलिस द्वारा अभी की जानी है, लेकिन पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी इस खबर को लगभग पक्की बताती है। सोनू दादा ने पहले ही सरकार के सामने हथियार सहित आत्मसमर्पण करने का इरादा जताया था। इसके बाद नक्सली संगठन के अंदर आपसी मतभेद और फूट देखने को मिली थी, जिससे संगठन कमजोर हुआ। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पुछताछ जारी है। इस बड़े कदम को सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण जीत मान रही हैं। आगे की जांच और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।