बड़ी दुःखद खबर : नहीं रहे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ,निजी प्लेन क्रैश …

पुणे/बारामती | ​महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित पवार गुट) के प्रमुख अजित पवार का निजी विमान पुणे के बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।अभी अभी मिली सूचना के अनुसार अजीत पवार समेत 5 लोगों की हादसे में मौत हो गई है।डीजीसीए ने अजित पवार के देहांत की पुष्टि की है। पुणे जिला प्रशासन ने भी अजित पवार समेत सभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। अजित पवार मुंबई से बारामती पहुंच रहे थे और उन्हें वहां जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था।सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ये हादसा हुआ। विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। डेड बॉडी को रिकवर कर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।

ये अजित पवार का निजी विमान था. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गई हैं और हालात का जायजा ले रही हैं।

सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले तीनों नेता इस समय शरद पवार के आवास पर एक साथ मौजूद हैं, जहां से उनके संयुक्त रूप से आगे की यात्रा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

मौके से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में आग लगी है। तेज धुआं उठ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजित पवार का विमान कहीं खेत में क्रैश हुआ है। पूरा विमान जलकर राख हो चुका है। वीडियो में क्रैश साइट्स की तस्वीर में विमान के चीथरे उड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती किसी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, जब रास्ते में यह हादसा हो गया।

👉हादसे का समय: आज सुबह लगभग 8:45 बजे।

👉​स्थान: बारामती एयरपोर्ट/रनवे।
​कारण: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते विमान की ‘इमरजेंसी लैंडिंग’ कराने की कोशिश की गई, जिसके दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया।

👉 ​मौके पर अफरा-तफरी, राहत कार्य जारी

​प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान रनवे पर उतरते समय अचानक डगमगाया और दुर्घटना का शिकार हो गया। सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर वायरल दृश्यों में विमान के मलबे से धुआं निकलता देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं।