दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में एक 18 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। छात्रा ने हॉस्टल अधिकारियों पर लापरवाही और शिकायत में रुकावट डालने का गंभीर आरोप लगाया है।
रविवार शाम को कैंपस में 4 अज्ञात लोगों ने छात्रा के साथ यह घिनौनी वारदात की। FIR के मुताबिक, मदद करने के बजाय, हॉस्टल स्टाफ ने कथित तौर पर छात्रा की बात को अनसुना किया, उसे अपने परिवार से बात करने से रोका और यहां तक कि ‘नहाने और कपड़े बदलने’ की सलाह दी।

पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस को दिए अपने बयान में, पीड़िता ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल प्रशासन के खिलाफ कड़े आरोप लगाए। उसने दावा किया कि उन्होंने उसकी आपबीती को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता ने बताया कि हॉस्टल इंचार्ज ने शुरू में मदद करने के बजाय उसे ही दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि ‘लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं’ और सुरक्षा की कमी के कारण वे ‘लड़कों को अपने कमरे में ला सकती हैं’।
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और जांच जारी है। पीड़िता का बयान काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद दर्ज किया गया है, और उसने मजिस्ट्रेट के सामने भी अपना बयान दर्ज कराया है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीड़िता को न्याय मिले। इस घटना के बाद छात्रों में भारी रोष है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से जवाबदेही की मांग की है और कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।