एक्सीवेटर लोड ट्रेलर 11 केवी की चपेट में आया ,लगी भीषण आग ,ड्राइवर की मौके पर ही मौत …..

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक एक्सवेटर लोड ट्रेलर 11 केवी बिजली तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर कार्तिक राम की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना डायल 112 टीम और पाली बिजली सब स्टेशन को दी गई ।

पुलिस के अनुसार, डूमरकछार रोड पर भंडारखोल परसापारा के पास ट्रेलर (नंबर-सीजी 07 सी 1076) 11 केवी तार से टकराया। तार के संपर्क में आते ही वाहन में करंट फैल गया, जिससे ड्राइवर की जान चली गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर लोगों की आवाजाही रोक दी। नुनेरा बांधाखार और दीपका से दमकल की टीम को भी बुलाया गया।
शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन के पहिए में लगी आग पाली सब स्टेशन से 11 केवी बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद ट्रेलर को तार के संपर्क से हटाकर सड़क से हटाया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन के पहिए में आग लग गई थी, जिस पर किसी तरह काबू पाया गया।
मृतक चालक की पहचान कार्तिक राम के रूप में हुई है, जो पंप हाउस का निवासी था। वह दीपका से एक्सवेटर लोड करके निकला था। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के कारण कुछ घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।