KORBA : दीपावली में भी SECL के खिलाफ बेमियादी भूख हड़ताल में बैठीं महिला भू-विस्थापित ….

कोरबा। रोजगार की मांग पर महिला भूविस्थापितों ने एस ई सी एल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर रोजगार के वादा खिलाफी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे और अपनी मांग पर जमकर नारेबाजी की।

भूख हड़ताल में गोमती केवट बसंती बाई बिंझवार सरिता मंझवार मीना बाई कंवर इंद्रा बाई गोसाई काजल सारथी कुमारी अदिति कुमारी मानसी सहरतीन बाई मंझवार सूरज बाई रामकुंवर बिंझवार टिकेत राम बिंझवार अनीता गोसाई धरना प्रदर्शन आंदोलन में बैठे हैं।