कोरबा। जिला पुलिस ने अपने सामाजिक सरोकारों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस कड़ी में जिले के सर्वमंगला मंदिर के निकट स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम में कुसमुण्डा थाना के अधीन सर्वमङ्गला पुलिस सहायता केन्द्र के द्वारा वृद्धजनों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी गईं। इस अवसर पर दर्री नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक, कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी और सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने वृद्धजनों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिए।

उनके साथ भोजन किया और पटाखे भी फोड़े।इस पूरे आयोजन के दौरान वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियां नजर आईं।
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में उनके द्वारा सोशल पुलिसिंग के तहत यह आयोजन किया गया।


ये सभी वृद्धजन उनके परिवार का हिस्सा की तरह ही हैं। अपने घर-परिवार से दूर रह रहे इन वृद्धजनों के साथ हर उस खुशी को साझा करने की कोशिश होती है, जो सम्भव हो सके। जब भी कोई त्यौहार आता है, तो सबसे पहले इन वृद्धजनों के साथ पुलिस परिवार खुशियां बांटता है। प्रयास रहता है कि उनके सुख-दु:ख में हमेशा खड़े रहें। श्री तिवारी ने बताया कि अन्यान्य कारणों से अपने घर-परिवार से दूर प्रशांति आश्रम में रह रहे इन वृद्धजनों को बड़ा अपनापन महसूस होता है,और यही हमें आत्मिक संतुष्टि व इनका आशीर्वाद कर्तव्य निर्वाह के प्रति सम्बल प्रदान करता है।
