रायपुर। राज्य सरकार ने IPS अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत 7 IPS का तबादला किया गया है। इनमें 4 जिलों राजनांदगांव ,मनेंद्रगढ़-चिरमिरी -भरतपुर, सक्ती एवं कोंडागाँव के एसपी प्रभावित हुए हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो राज्य स्थापना दिवस से पूर्व जल्द ही IAS अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी होगा। जिसमें आधा दर्जन जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं। जिसका आधार शासन की योजनाओं का जिलों में जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में ढिलाई ,एवं जनशिकायत बन सकता है। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व ऐसे कलेक्टरों की उन जिलों से छुट्टी तय मानी जा रही है।
देखें सूची👇

