KORBA :11 हजार दीपों से जगमगाएगा हसदेव घाट,’ हसदेव महाआरती ‘की हो रही भव्य तैयारी

कोरबा। जीवनदायिनी हसदेव नदी के तट पर इस वर्ष एक बार फिर भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने जा रहे ‘हसदेव महाआरती’ का दिव्य कार्यक्रम आगामी 5 नवम्बर, बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए माँ सर्वमंगला मंदिर के सामने स्थित नदी घाट पर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाम 5 बजे से देव दीपावली के रूप में इस महाआरती का शुभारंभ होगा।आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष भी ‘हिन्दू क्रांति सेना’ के सहयोग से कार्यक्रम को और भव्यता एवं व्यापकता देने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माँ हसदेव की महाआरती को सफल बनाने की अपील की है।

👉आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा —11 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन

5100 दीपदान ,51 लीटर दूध से माँ हसदेव का दुग्धाभिषेक 51 मीटर चुनरी भेंटइस आयोजन को विशेष बनाने के लिए वाराणसी (काशी) से आए ब्राह्मणों द्वारा महाआरती संपन्न की जाएगी, जिससे कार्यक्रम में अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण निर्मित होगा। कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी, साउंड एंड लाइट शो, लेजर लाइट शो, और भजन संध्या जैसी प्रस्तुतियाँ भी होंगी। इसके साथ ही डमरू वादन दल की प्रस्तुति, भव्य झांकी, शंखनाद और फायर बॉल शो आयोजन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।