KORBA : बिना एक्टिव क्रेडिट कार्ड से 3.12 लाख निकाले,अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज …

कोरबा। HDFC बैंक के एक खाताधारक को अज्ञात आरोपी ने तीन लाख 12 हजार रुपये की चपत लगा दिया है।

जानकारी के मुताबिक बक्शी बिलाल अहमद अंसारी पिता मो. उस्मान उम्र 59 साल निवासी इंदिरानगर, बांकीमोंगरा का एचडीएफसी बैंक में खाता जमनीपाली ब्रांच में संचालित हो रहा है। बिलाल को उक्त खाता में डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया गया है। क्रेडिट कार्ड को उसने दिनांक 07 जुलाई 2025 तक एक्टीवेट भी नहीं किया किंतु 07. जुलाई 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डेबिट खाते एवं क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करते हुए लगभग 3,12,000/- (तीन लाख बारह हजार) रूपये निकाल लिया गया। अज्ञात व्यक्ति पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने सम्बन्धी 28 अक्टूबर को दिए गए उसके आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्री थाना में धारा 318(4)- BNS के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।