खेल। 52 साल के सूखे के बाद भारत की महिला टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. 2025 वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात दी.
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा और इसका एक बड़ा कारण सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल रही थीं, जिन्होंने लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दी. वो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. हालांकि, टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के बाद वो मैदान पर व्हीलचेयर में नजर आईं, जहां महिला टीम की अन्य प्लेयर्स ने उन्हें खड़ा करके डांस कराया. उन्होंने भारत की जीत का खूब जश्न मनाया.
👉प्रतिका रावल व्हीलचेयर छोड़ खुशी से झूमीं

सालों के सूखे को खत्म करके वुमेंस वर्ल्ड कप जीतना काफी बड़ी बात थी. इसी बीच महिला टीम की सदस्यों ने डांस करके जीत का जश्न मनाया. एक मोमेंट पर प्रतिका रावल भी वहां आईं. सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें फील्डिंग करते हुए चोट आई थी. इसी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं. टीम इंडिया की जीत के बाद रावल व्हीलचेयर पर आईं और उन्होंने वर्ल्ड कप हासिल करने पर खुशी जताई. इसी बीच वो खड़े होकर भारतीय प्लेयर्स के साथ खुशी से झूमीं. आप नीचे तस्वीर में उन्हें जश्न मनाते हुए देख सकते हैं:
👉प्रतिका रावल ने वुमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर क्या बोला?
मैच के बाद मैदान पर जश्न मनाने आईं प्रतिका रावल ने वुमेंस वर्ल्ड कप जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘मैं ये फीलिंग नहीं बता सकती. मेरे पास शब्द नहीं है. मेरे कंधे पर इस झंडे का बहुत महत्व है. इंजरी खेल का हिस्सा है लेकिन मैं खुश हूं कि इसके बावजूद मैं जश्न का हिस्सा बन सकी. मुझे जो महसूस हो रहा है, मैं उसे बयां नहीं कर पा रही हूं. हम बहुत लंबे समय में वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम हैं. पूरा देश इसका हकदार है. सच बोलूं, तो खेलने से ज्यादा इसे देखना मुश्किल था.
