KORBA : नहीं थम रही NH – 130 पर हादसों का सिलसिला ,बोलेरो की टक्कर से मोटर सायकिल सवार की दर्दनाक मौत ,देखें हादसे की वीडियो….

कोरबा । एन एच 130 हुआ हादसा बुलेरो मोटर साइकल में भिंडत बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदीबाजार उतरदा निवासी के रूप में हुई है जो कि किसी काम से कटघोरा जा रहा था। सूचना मिलते ही 112 और पुलिस मौके पर पहुची और आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

बताया जा रहा है कि घटना चैतमा चौकी इलाके के घुचवा बैरियर के पास सामने आई। कोरबा की ओर जा रही बुलेरो ने सामने जा रही मोटर साइकल को जोरदार पीछे से टक्कर मार दिया बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं राहगीरों की मदद से बुलेरो को रोका गया और थाना पाली चौकी चैतमा ,, पुलिस डायल 112, की टीम तत्काल मौके पर पहुंची वही इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृत व्यक्ति का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक 35 वर्षीय फुजारी मरकाम उतरदा रहने वाला था जो सुबह 10:00 बजे अपने घर से कटोरा जाने के लिए निकला हुआ था इसी दौरान एनएच मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जहां इस घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है जो सड़क किनारे दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल 112 और पुलिस को दी गई।

चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे जहां बाइक चालक की मौत हो चुकी थी परिजनों को इसकी सूचना दी गई और आगे की कार्रवाई की जारी वही बोलेरो को जब्त कर चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।