कोरबा । करतला रेंज के ग्राम पंचायत बोतली में एक दंतैल हाथी ने किसान शिव नारायण कंवर (36) की कुचलकर हत्या कर दी। वह देर रात अपने खेत की रखवाली के लिए जा रहा था, तभी आमाबाड़ी के पास हाथी ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विभाग ने मृतक के परिवार को तत्कालिक सहायता के रूप में ₹25,000 दिए हैं। औपचारिकताओं के बाद कुल ₹6 लाख मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि करतला क्षेत्र में 39 हाथियों का दल घूम रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह इस क्षेत्र में एक माह के भीतर हाथी के हमले से दूसरी मौत है।
