KORBA : नहीं रहे युवा पत्रकार अनूप जायसवाल

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा के सदस्य युवा पत्रकार अनूप जायसवाल का आकस्मिक दुःखद निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे कुछ दिनों से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे, जिन्हें गहन उपचार के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया था किंतु बचाया नहीं जा सका। वे अपने पीछे पत्नी, 2 पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को दोपहर 12:30 बजे उनके रामसागर पारा कोरबा स्थित निवास (अग्रेसन स्कूल के पीछे) से निकलकर राताखार मिशन स्कूल के पास स्थित मुक्तिधाम पहुंची। जहाँ उनके पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया गया। परिजनों,स्वजनों,ईष्ट मित्रों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। सहज सरल मिलनसार छवि के अनूप के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है।