कोरबा। समर्थ गुरु धारा मैत्री संघ, कोरबा के तत्वावधान में रविवार, 9 नवम्बर को कलचुरी जायसवाल भवन, मिशन रोड, कोरबा में एकदिवसीय ध्यान योग एवं सत्संग शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
इस शिविर का मार्गदर्शन आचार्य मां वंदना जी एवं आचार्य संतोष जी ने किया। दोनों आचार्यों ने कोरबा के प्रतिभागियों को संजीवनी ध्यान, ब्रह्म ध्यान तथा कुण्डलिनी ध्यान साधना जैसी विशेष ध्यान विधियाँ सिखाईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने ध्यान और योग के माध्यम से भागदौड़ भरी जीवनशैली से राहत और तनावमुक्त जीवन का अनुभव प्राप्त किया।

कोरबा, जो ऊर्जा नगरी के रूप में प्रसिद्ध है, वहाँ इस तरह के आयोजन लोगों को आत्मिक शांति, संतुलन और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर सुश्री उपासना ओझा को महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में योगदान हेतु “वुमन एंपावरमेंट जिला संयोजक” नियुक्त किया गया।

संगठन द्वारा बताया गया कि कोरबा में मुड़ापार हेलीपैड के पास समर्थगुरु धारा ध्यान केंद्र खोला गया है, जहाँ प्रत्येक रविवार सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक ध्यान सत्र आयोजित किया जाता है। इसमें सभी इच्छुक व्यक्ति निःशुल्क भाग ले सकते हैं और ध्यान की विधियाँ सीख सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ध्यान एवं सत्संग शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग तनाव रहित, स्वस्थ और जागरूक जीवनशैली अपना सकें।
