कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम तराईडांड बस्ती में मंगलवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने डाका डालकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जानकारी के मुताबिक, करीब 1:30 बजे रात में दो दर्जन से अधिक लुटेरे ग्राम निवासी शत्रुघ्न दास के घर में घुस गए और परिवार को बंधक बनाकर ₹1.50 लाख नकद और करीब ₹10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए।

घटना के दौरान घर के सदस्यों ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर धमकाकर चुप करा दिया। डकैती को अंजाम देने के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह की कारगुजारी प्रतीत होती है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। तकनीकी व मानवीय दोनों आधारों पर सुराग जुटाए जा रहे हैं।
इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
