कोरबा । जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा ग्राम पंचायत लालपुर में विकास कार्यों के नाम पर भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वर्तमान सरपंच धनेश्वर सिंह ओरकेरा और ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत देकर पूर्व सरपंच रामकलीराज और तत्कालीन सचिव सूरज जायसवाल पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है।

शिकायत में बताया गया है कि वर्ष 2010-11 से 2016-17 के बीच 12वीं और 13वीं वित्त से कई निर्माण कार्य कागजों में दिखाकर राशि निकाली गई, जबकि जमीन पर कोई काम नहीं मिला।
जिन कामों पर सवाल उठे हैं उनमें सार्वजनिक कुआं मरम्मत, चबूतरा, साइड कूप, लालपुरदृबोड़ानाला पुल, तालाब गहरीकरण, बस्तीपारा सीसी रोड व नाली, और सामुदायिक भवन जैसे काम शामिल हैं। कई जगह लाखों रुपये खर्च दिखाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फर्जीवाड़े के कारण पंचायत में विकास वर्षों से ठप है। मजदूरों को बस्तीपारा सीसी रोड की मजदूरी तक नहीं मिली।
सरपंच ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने शिकायत प्राप्त कर ली है और जल्द जांच शुरू होने की संभावना है।
