CG : CM के गृह जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में लापरवाही पड़ी भारी,SP हुए सख्त कोतवाली TI को किया सस्पेंड ….

जशपुर। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध में सिटी कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए टीआई आशीष तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें रक्षित केंद्र जशपुर अटैच कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक के विरुद्ध शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर केवल गुमशुदगी का मामला दर्ज किया, जबकि परिस्थितियाँ साफ तौर पर दुष्कर्म की FIR दर्ज किए जाने की मांग कर रही थीं। बाद में दुष्कर्म का मामला दर्ज तो किया गया, लेकिन देरी और कार्यवाही में लापरवाही पर विभागीय स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई।

एसपी शशि मोहन सिंह ने नाबालिग से जुड़े गंभीर अपराध में लापरवाही को गंभीर कदाचार मानते हुए सख्त कार्रवाई की। साथ ही उन्होंने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को 7 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की जांच अब और तेज़ी से आगे बढ़ेगी तथा पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने की दिशा में पुलिस मजबूती से कदम उठाएगी।