हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। कलचुरी वंश का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का तुमान और रतनपुर राजधानी रहा है जहां जिसका प्रमाण वहां जाकर देखा जा सकता है। हाल ही में इस विषय पर एक शोध हुआ है शराब बनाना कभी भी कलारों का कार्य नहीं रहा है परिस्थिति जन्य कुछ लोग आय अर्जित करने के लिए बेचने का कार्य जरूर करते थे। उक्त बातें रविवार को स्नेह मिलन प्रगतिनगर दीपका में जायसवाल कलार समाज द्वारा आयोजित सहस्त्रबाहु जयंती स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि कलार समाज सदैव अग्रणी रहा है ,आज उनकी एकता दिख रही है। खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने कहा कि आज का आयोजन जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए ऐतिहासिक आयोजन है , इतना भव्य आयोजन आज से पहले कभी नहीं हुआ था पूरा शहर शोभायात्रा देखकर रोमांचित हो गया। एचएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव ने कहा कि कलार जाति के पूर्वज वर्षों से कटघोरा क्षेत्र में नेतृत्व करते आए हैं और इस समाज ने महिलाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज राय प्रदेश अध्यक्ष कलचुरी समाज ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं इसे ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक ने दीपका क्षेत्र में स्थित शासकीय अस्पताल को 50 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में उन्नयन करने की मांग के साथ साथ समाज के के लिए एक सामुदायिक भवन की मांग रखी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष अजय जायसवाल,कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर , हरीश परसाई कोरबा सांसद प्रतिनिधि, सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के अध्यक्ष ,प्रगतिशील कनौजिया जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष भी मंचासीन रहे ।

अतिथि द्वय द्वारा वैज्ञानिक डॉ रामगोपाल कश्यप कटघोरा को समाज विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कला व अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इससे पूर्व नगर में मां समलाई मंदिर से दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर विराम हुई। जिसमें हाथ में तलवार लिए बुलेट से भगवान सहस्त्रबाहु की अगुवानी करती 10 बहादुर कलारिन बेटियों का समूह ,आशीर्वाद देते भगवान सहस्त्रबाहु की वेशभूषा धारी ,एवं पीछे हाथ में ध्वज लिए नाचते गाते झूमते सभी कलारों का समूह आकर्षण का केंद्र बना था।


👉भगवान सहस्त्र बाहु की हुई महाआरती एवं शंखनाद


कार्यक्रम के शुभारंभ एवं संध्या काल टीम चरक के द्वारा भव्य शंखनाद आरती का आयोजन किया गया जो अत्यंत आकर्षक मनमोहक था गंगा आरती की तर्ज पर आयोजित था।
👉स्वास्थ्य मंत्री ने 50 बिस्तर अस्पताल की की घोषणा समाज का भवन के लिए दिया 25 लाख

जायसवाल समाज के कार्यक्रम में आए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जयसवाल समाज की मांग पर दीपिका स्थित सामुदायिक अस्पताल को 20 बिस्तर से 50 बिस्तर करने की घोषणा की साथ ही सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए की भी घोषणा की गई।
