कोरबा । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 के घोषित परिणामों में जिले के प्री/पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावासों में अध्ययनरत रहे 3 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर विभिन्न पदों पर चयनित होकर आकांक्षी जिला कोरबा का मान बढ़ाया है। यह कोरबा जिले एवं आदिवासी विकास विभाग के लिए गौरव का विषय है।
ये हुए चयनित 👇
👉1. श्री मेवा लाल

पिता श्री बाबू लाल, प्री/पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास करतला, वि.ख. करतला में वर्ष 2010 से 2016 तक रहकर अध्ययन किया। छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 की परीक्षा में समाज कल्याण विभाग में सहायक संचालक (ADSWD) के पद पर चयनित हुए।
👉2. श्री संजय कुमार
पिता बाबू लाल प्री/पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास करतला, वि.ख. करतला में वर्ष 2010 से 2016 तक रहकर अध्ययन किया। छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 की परीक्षा में वित्त एवं योजना विभाग में अधीनस्थ लेख सेवा अधिकारी (SASO) के पद पर चयनित हुए।
👉3 . श्रीकांत कंवर

पिता स्व. श्री श्याम लाल कंवर
पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरबा, वि.ख. कोरबा में वर्ष 2012 से 2014 तक रहकर अध्ययन किया। छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 की परीक्षा में वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर निरीक्षक (CTI) के पद पर चयनित हुए।
आदिवासी विकास विभाग की ओर से सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने तीनों चयनित युवाओं उनके परिवारों एवं छात्रावास प्रबंधन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। । विभाग को आशा है कि भविष्य में भी छात्रावास के अन्य विद्यार्थी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले, समुदाय एवं राज्य का गौरव बढ़ाएंगे।
👉मेवा लाल
सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग
(ADS )
👉श्री संजय कुमार
वित्त एवं योजना विभाग में अधीनस्थ लेख सेवा अधिकारी (SASO)
👉छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
श्री श्रीकांत
वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर निरीक्षक (CTI)
