कोरबा। जायसवाल (कलार) समाज के प्रमुख स्तंभ रहे स्व. श्री बजरंग प्रसाद जायसवाल (अर्जिनवीस) कोरबा के ज्येष्ठ पुत्र विक्रम कुमार जायसवाल (अधिवक्ता) दर्री रोड़ कोरबा का देर रात्रि गुरुग्राम में इलाज के दौरान हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज संध्या दिल्ली से कोरबा उनके निवास स्थान लाया जा रहा है। अत: उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम कल 28/11/2025, दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे मोतीसागर पारा मुक्तिधाम कोरबा में सम्पन्न किया जाएगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर चले गए। कम उम्र में उनके निधन से कलार समाज सहित कोरबा स्तब्ध है।

