बिलासपुर । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) और एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO) की परीक्षा कल, 30 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। बिलासपुर के 6 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2316 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले, यानी सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की चेतावनी दी गई है।
सुबह 9 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही है। हाल ही में व्यापमं की एक परीक्षा के दौरान देवकीनंदन कन्या हाई स्कूल केंद्र पर कुछ मिनट की देरी के कारण अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला था, जिसके बाद काफी नाराजगी देखी गई थी। इस बार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
👉कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सफल आयोजन के दिए निर्देश
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नियुक्त केंद्राध्यक्षों और स्थल पर्यवेक्षकों की बैठक ली। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी।
सभी केंद्राध्यक्षों को अपने कार्यालय के दूरभाष चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परीक्षार्थियों के लिए कुर्सी, डेस्क और टेबल मानक आकार के हों। परीक्षा केंद्रों में पुरुष और महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग साफ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्र में पंखे और बिजली चालू हालत में हों। हॉल और कमरों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के बैठने का स्थान सुविधाजनक हो और प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच आयोग के निर्देशानुसार पर्याप्त दूरी हो। परीक्षा केंद्र में पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।
👉इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और इनफोर्समेंट ऑफिसर के पद की परीक्षा के लिए बिलासपुर शहर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में स्वामी आत्मानंद शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, मधुबन, दयालबंद, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, शासकीय कन्या हाई स्कूल, नूतन चौक, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लिंक रोड, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय, जरहाभाठा, और स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला, गांधी चौक, दयालबंद शामिल हैं।
