KORBA : पंचायत में बधाई संदेश के बहाने चेक से कूटरचना कर 2.58 लाख रुपए की ठगी ,खाते से पैसे कटने का मैसेज देख सरपंच-सचिव के उड़े होश ,अपराध दर्ज कर कार्रवाई की मांग …..

कोरबा। ग्राम पंचायत अमलडीहा में पंचायत मद की राशि से 2 लाख 58 हजार रुपए की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद हड़कम्प मचा है।

सरपंच विष्णु प्रसाद और सचिव अशोक कुमार राठिया ने थाना श्यांग में शिकायत दर्ज कराई है कि स्वयं को जनमन पत्रिका का पत्रकार बताने वाला आर.के. परिहार दिनांक 03 सितंबर 2025 को पंचायत आया था। उसने 26 जनवरी बधाई संदेश के नाम पर विज्ञापन देने की मांग की, जिस पर पंचायत की ओर से 2500 रुपये का चेक क्रमांक 845763 जारी किया गया था। चेक में राशि हिंदी में अंकित थी। आरोप है कि आर.के. परिहार ने चेक में कुटरचना करते हुए 2500 रुपये की जगह 2,58,300 रुपये अंग्रेजी में अंकित कर दिया और अगले ही दिन 04 दिसंबर 2025 को यह राशि दिल कुमार निवासी कुदमुरा के कैनरा बैंक, टीपी नगर शाखा के खाते में जमा कर आहरित कर ली।
ऐसे ही एक और मामला तौलीपाली पंचायत में भी देखने को मिला सरपंच एवं सचिन ने ₹1500 का चेक दिया चेक में छेड़खानी कर लगभग 37000 रुपये निकाल लिया गया, जब पंचायत मद के खाते से राशि कटने का मैसेज आने के बाद 05 दिसंबर को बैंक जाकर जब जानकारी ली गई तो धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। प्रतिनिधियों ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कोरबा जिले में हुए ठगी से ग्राम पंचायतो में हड़कंप मच गया है।