KORBA : पुरानी रंजिश में चली लाठी ,डंडे,डेढ़ दर्जन हमलावरों ने चैन ,हॉकी स्टिक रॉड से किया घातक हमला ,युवक गंभीर,हमलावरों की पतासाजी में जुटी पुलिस …

कोरबा। सीतामढ़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने उस पर लाठी, डंडे, चेन, हॉकी स्टिक और रॉड से हमला किया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसे बचाने आए दूसरे युवक को भी पीटा गया। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सीतामढ़ी स्टेशन रोड पर शनि मंदिर के पास की है। पीड़ित की पहचान प्रकाश दास के रूप में हुई है, जो राशन खरीदने आया था।

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दो युवकों के बीच पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद मोती सागर पारा निवासी एक युवक नशे में धुत्त करीब डेढ़ दर्जन अन्य युवकों के साथ शनि मंदिर के पास पहुंचा और प्रकाश दास पर हमला कर दिया। हमलावरों का कहना था कि प्रकाश भी पुरानी रंजिश में शामिल था, जबकि प्रकाश ने इससे इनकार किया है। प्रकाश दास के अनुसार, हमलावरों ने उसे पुरानी रंजिश का हिस्सा मानकर पीटा, जबकि वह किसी झगड़े में शामिल नहीं था। हमलावरों ने उसे लात-घूंसों, रॉड और अन्य हथियारों से पीटा। जब वह जान बचाकर एक दुकान में घुसा, तो हमलावर वहां भी घुस गए और मारपीट जारी रखी।

यह हमला लगभग 15 से 20 मिनट तक चला, लेकिन इतने लोगों में से किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है.