कोरबा। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित कोरबा जिले के शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा से विशेष रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री कुमुदिनी गर्ग तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा सुश्री डिंपल ने प्रयास विद्यालय मे 375 विद्यार्थियों तथा 50 शिक्षकों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर जागरूकता अभियान से लाभ प्राप्त किया ।



इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस जागरूकता अभियान के द्वारा विद्यार्थियों को न सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी ।विधिक सेवा प्राधिकरण से रमाकांत दुबे द्वारा इस जागरूकता अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री डिंपल द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए प्राधिकरण के कार्यों तथा उद्देश्यों के बताते हुवे कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 (Legal Services Authorities Act, 1987) देश में समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवाएँ प्रदान करने के लिए बनाया गया है, ताकि आर्थिक या अन्य बाधाओं के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे;लोक अदालतों के माध्यम विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान और कानूनी जन जागरूकताओ के प्रचार प्रसार कार्य करता है, जो समान न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान हैं।


इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री कुमुदिनी गर्ग द्वारा विद्यार्थियों से उद्बोधन में विभिन्न कानून मुख्य रूप से आपराधिक (Criminal), सिविल (Civil), संवैधानिक (Constitutional), प्रशासनिक, और सामान्य कानून तथा विधिक नियमों जैसे पाक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, साइबर अपराधों, महिला उत्पीड़न, बाल कानूनों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था में विद्यार्थियों को आत्म संयम तथा अनुशासित रहकर के विद्या अर्जन करना चाहिए ताकि समाज के लिए एक विशिष्ट व्यक्ति का निर्माण हो सके। अंत में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए अपने चित्रकला का प्रदर्शन किया।
प्राचार्य गौरव शर्मा ने आभार प्रदर्शन अंतर्गत शैक्षणिक सफरनामा का परिचय देते हुए विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शैक्षणिक विस्तार, विकास को बताते हुए छात्र-छात्राओं के अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित समस्त कर्मचारी पैरालीगल वॉलिंटियर्स गोपाल चंद्रा, सतीश यादव उपस्थित रहे।
