पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा , पुलिस कांस्टेबल के पूरे परिवार सहित कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तरप्रदेश । बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में आजमगढ़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल जावेद अशरफ के पूरे परिवार सहित कुल 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बीती शाम हुआ, जब जावेद का परिवार मऊ से लखनऊ जा रहा था।

👉कैसे हुआ हादसा

एक तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की ब्रेजा कार ने आगे चल रही वैगन आर कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

👉परिणाम

टक्कर इतनी भयानक थी कि वैगन आर कार का सीएनजी टैंक फट गया और कार में भयंकर आग लग गई।

👉मृत्यु

कार में सवार दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत कुल 5 लोग जिंदा जल गए। आग लगने के कारण वे कार का दरवाजा भी नहीं खोल पाए।

👉मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान गुलिशता (49) पत्नी जावेद अशरफ, समरीन (22) पुत्री जावेद अशरफ, इलमा खान (12), इश्मा खान (6) और जियान (10) के रूप में हुई है।

👉घायल

हादसे में घायल हुए जीशान पुत्र गफ्फार को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

👉प्रशासनिक पुष्टि

बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने 5 लोगों की मौत और घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजे जाने की पुष्टि की है।

जांच जारी: पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना सिर्फ तेज रफ्तार की वजह से हुई या ड्राइवर को नींद आ गई थी।

इस भयावह दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और पुलिस कांस्टेबल जावेद को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।