रायपुर। राजधानी रायपुर में मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस और चाइल्डलाइन की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन से 6 मासूम बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार बच्चों को कोलकाता से मुंबई ले जाकर फैक्ट्रियों में काम कराने की कोशिश की जा रही थी।
👉एक युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया है, जो बच्चों को लेकर यात्रा कर रहा था। युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पीछे कौन–कौन तस्कर शामिल हैं। बच्चों को किस नेटवर्क के जरिए काम पर भेजा जा रहा था।
👉बच्चों को सुरक्षित कस्टडी में भेजा गया
रेस्क्यू किए गए सभी 6 बच्चों को चाइल्डलाइन की सुरक्षित कस्टडी में रखा गया है। उनके परिवारों से संपर्क कराया जा रहा है। आगे की काउंसलिंग और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
👉रायपुर में मानव तस्करी का पहला बड़ा केस
रेलवे पुलिस का कहना है कि यह मामला रायपुर में ट्रेन से पकड़ी गई मानव तस्करी (Human Trafficking) का पहला बड़ा खुलासा है। इस घटना के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने। संदिग्ध यात्रियों की जांच और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्ती के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई मानव तस्करी गिरोहों पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
