कोरबा। कोरबा जिले से सटे मोरगा-सरगुजा सीमा पर पतुरियादांड जंगल में अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है। शनिवार रात कोयला खुदाई कर कोयला लोड कर ले जाने की कोशिश की।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह प्रयास विफल कर दिया गया। इस दौरान कोयले से भरा एक ट्रक जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात कुछ कोयला तस्कर पतुरियादांड जंगल में पहुंचे और अवैध रूप से कोयले की खुदाई करने लगे। उन्होंने खुदाई किए गए कोयले को एक ट्रक में लोड कर लिया और भागने की कोशिश की। ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी।
सूचना मिलने पर ग्रामीण और वनकर्मी जंगल की ओर तस्करों को पकड़ने के लिए रवाना हुए। तस्करों को देखकर वे ट्रक लेकर भागने लगे। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और मोरगा चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी देर पीछा करने के बाद ट्रक को रोक लिया।
👉ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ

जब्त ट्रक में भारी मात्रा में कोयला भरा हुआ था। ट्रक में चालक और एक हेल्पर मौजूद थे, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। मोरगा चौकी प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम के साथ रवाना हुए और वाहन को पकड़ा गया, जिसे बाद में वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
👉रेंजर ने की मामले की पुष्टि
कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंजर अभिषेक दुबे ने भी घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पतुरियादांड में सूचना पर कार्रवाई कर ट्रक को पकड़ा गया। चालक और हेल्पर से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि इस अवैध खनन में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जो ग्रामीणों की भनक लगने पर मौके से फरार हो गए।
👉दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़े गए कोयला तस्कर अंबिकापुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं और आशंका है कि वे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने जंगल में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और इसमें शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे जंगल में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, यहां तक कि पेड़ काटने का भी विरोध करेंगे।
