KORBA : पत्नी से विवाद के बाद शराबी पति का 200 फीट ऊंचे टॉवर पर हाई वोल्टेज ड्रामा ,चिल्लाता रहा ‘मेरी पत्नी को बुलाओ वरना कूद जाऊंगा ,उतरने मनाने में पुलिस के भी छुट गए पसीने …..

कोरबा । जिले के रावणभांटा गांव में रविवार को एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खूब ड्रामा किया। शराब के नशे में धुत युवक टॉवर के ऊपर से जोर-जोर से चिल्ला रहा था- “मेरी पत्नी को बुलाओ,” और कूदने की धमकी दे रहा था। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

👉पत्नी की डांट पर आया गुस्सा

जानकारी के अनुसार, रावणभांटा गांव का रहने वाला करण चौहान (26 साल) रविवार दोपहर शराब पीकर घर पहुंचा था। इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि करण गुस्से में घर से निकल गया और गांव में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

👉पुलिस और पत्नी पहुंची मौके पर

युवक की इस हरकत की सूचना तुरंत रजगामार चौकी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब घटना की जानकारी युवक की पत्नी को मिली, तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

👉एक घंटे तक चला ड्रामा

टॉवर पर चढ़ा करण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। वह पत्नी और पुलिस के बुलाने पर भी नीचे नहीं उतर रहा था। टॉवर पर टहलते हुए वह लगातार कूदने की धमकी दे रहा था, जिससे मौके पर मौजूद लोग सहमे हुए थे। युवक का यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला।

👉समझाइश के बाद सुरक्षित उतरा

पुलिस ने धैर्य से काम लिया और युवक को लगातार समझाती रही। काफी देर की समझाइश और प्रयासों के बाद आखिरकार करण चौहान नीचे उतरने को तैयार हो गया। उसके सुरक्षित नीचे उतरते ही सभी ने राहत की सांस ली।
रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी की डांट से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ा था। पुलिस ने उसे समझाइश दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया।