KORBA : GST का बड़ा एक्शन ,उर्जानगरी के इन 2 कोल कारोबारियों के ठिकानों में मारी RAID ,मचा हड़कम्प …..

कोरबा । छत्तीसगढ़ में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के मामलों को लेकर स्टेट जीएसटी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। बिलासपुर में तीन बड़े कोयला कारोबारी समूहों पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए कोरबा और रायपुर में एक साथ छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई से प्रदेश के कोयला कारोबार में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेट जीएसटी की टीम ने कोरबा जिले में दो प्रमुख कोयला कारोबारियों और राजधानी रायपुर में एक बड़े कारोबारी के कार्यालय, गोदाम और अन्य व्यावसायिक परिसरों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, इनवॉइस, ई-वे बिल, बहीखाते और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी किए जाने की आशंका है। प्रारंभिक जांच में कई लेन-देन संदिग्ध पाए गए हैं, जिनमें फर्जी इनवॉइस, बिना ई-वे बिल के माल परिवहन और टैक्स की गलत समायोजन की संभावनाएं सामने आई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। कार्रवाई अभी जारी है और दस्तावेजों की विस्तृत पड़ताल के बाद संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। स्टेट जीएसटी विभाग का कहना है कि कर चोरी के मामलों में किसी भी स्तर पर सख्ती से निपटा जाएगा।